News in Brief

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का 11वां सीजन जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहा है. शो में इस बार हिस्सा ले रहे सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंच चुके हैं और काम के साथ-साथ सभी जमकर मस्ती भी कर रहे हैं. सेलेब्रिटीज आए दिन शूटिंग सेट पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो शेयर करते रहते हैं और इसी क्रम में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.

अभिनव-आस्था संग प्रैंक
एक्टर सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सौरभ के साथ टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), अनुष्का सेन (Anushka Sen) और आस्था गिल (Aastha Gill) भी नजर आ रहे हैं. सौरभ जैन (Sourabh Jain) और अनुष्का सेन (Anushka Sen) ने मिलकर अभिनव और आस्था के साथ एक प्रैंक किया है. इस प्रैंक को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में अभिनव और आस्था चिकन डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं.

कहां से मिला आइडिया
वीडियो के कैप्शन में सौरभ जैन ने लिखा, ‘अपनी मास्टरमाइंड बिल्ली अशनूर कौर क्राइम पार्टनर अनुष्का सेन से आइडिया लेकर प्रैंक मास्टर वापस आ गया है. बहुत मजा आया. इसे अपने खुद के जोखिम पर घर पर ट्राय करें, मैं वादा नहीं कर सकता हूं कि इस वीडियो के बाद उसका नतीजा क्या होगा. Disclaimer: मास्क हटाए गए हैं क्योंकि हम होटल परिसर में पूरी तरह सुरक्षित और अकेले हैं.’

ऐसा था फैंस का रिएक्शन
फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कॉमेंट बॉक्स में उन्होंने वीडियो की तारीफें की हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अभिनव को उसके कंफर्ट जोन से बाहर आते देखना बहुत मजेदार है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अभिनव बहुत क्यूट है यार.’ बता दें कि इस वीडियो को बहुत से लोगों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें

Anup Jalota को किस करने पर बोलीं Jasleen Matharu, जवाब सुनकर टूट जाएगा ‘गुरु जी’ का दिल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें