News in Brief

Laal Singh Chaddha Twitter Review: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आखिरकार रिलीज हो ही गई. इस फिल्म के लिए आमिर खान (Aamir Khan Movie) ने खूब मेहनत की थी. लेकिन अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो चुकी है तो एक्टर के फैंस भर-भरके उनकी मूवी देखने जा रहे हैं और बाहर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तो अगर आप आमिर खान की इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जरा जनता की राय जान लें और उसके बाद ही फिल्म देखने का फैसला लें. डायरेक्टर अद्वैत चंदन की यह फिल्म साल 1994 में आई  हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. इस हॉलीवुज फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है. 

ट्विटर पर ट्रेंड हुई फिल्म

‘लाल सिंह चड्ढा’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म का का प्रीमियर और सुबह का शो देखने वाले लोगों ने ट्विटर पर अपने रिव्यूज देना शुरू कर दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने के बाद भी कुछ दर्शकों फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग काफी पसंद आई है, वहीं करीना से उम्मीद रखने वालों को एक्ट्रेस कम खुश कर पाई हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.

 

 

 

 

 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi  पर