News in Brief

नई दिल्ली: टेलीविजन एक्ट्रेस विभा भगत (Vibha Bhagat) इन दिनों ससुराल सिमर का शो के दूसरे सीजन (Sasural Simar Ka 2) में दिखाई दे रही हैं. उनका समय अब भले ही बेहतर हो गया हो, लेकिन उनके बीते दो वर्ष मुश्किलों भरे रहे. उन्होंने बीते दो सालों में काफी संघर्ष किया और काफी कुछ खोया, लेकिन इस सबके बीच उन्होंने खुद को संभाले रखा. मानसिक और आर्थिक मुसीबतों से वे डट कर लड़ीं और उबरी भीं. अब उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है. 

पिता की मौत और फिर आर्थिक संकट

विभा भगत (Vibha Bhagat) कहती हैं, ‘बीते दो साल मेरे लिए प्रोफेशनली और पर्सनली सबसे मुश्किल रहे. मेरे पिता का निधन हो गया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था. इस वजह से मैं न सिर्फ आर्थि रूप से टूटी, बल्कि भावनात्मक तौर पर भी पूरी तरह बिखर गई थी. ऐसा भी एक वक्त आया जब मैं सिर्फ दिनभर में एक वक्त का खाना ही खरीद पा रही थी. चाहे कोई फल खरीद लेती थी, चाहे कभी एक बिस्किट का पैकेट खरीद लेती थी. पर हम कलाकार इस बारे में कभी बात नहीं करते क्योंकि हमने ऐसा ही जीवन चुना है, लेकिन इस सबके बावजूद ससुराल सिमर का 2 (Sasural Simar Ka 2) शुरू हुआ और मुझे काम मिला.’

खुद को किया मजबूत

विभा भगत (Vibha Bhagat) ने बताया, ‘इन दो सालों ने मुझे सिखाया कि मैं वास्तव में अपने जीवन से क्या चाहती हूं. मैंने सेल्फ-ग्रूमिंग करके खुद पर ध्यान दिया और खुद को समय दिया. मुझे पीसीओएस और थायरॉइड है, इसलिए मैंने सुनिश्चित किया कि ये और न बढ़े. इसके लिए मैंने घर पर हर दिन तीन घंटे की कसरत की और इस तरह से मुझे अपने अंदर का स्पार्क वापस लाने में मदद मिली. मैंने पेंटिंग, मेडिटेशन और कुकिंग की, सब कुछ किया जिससे मुझे अपने और अपने अस्तित्व के बारे में अच्छा महसूस हो.’

आते थे एंग्जायटी अटैक्स 

विभा भगत (Vibha Bhagat) आगे कहती हैं, ‘मैं इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि मुझे एंग्जायटी अटैक्स (Anxiety Attacks) आते थे, लेकिन किसी तरह मैं उस सब से उबर गयी. मेरे दोस्त मुझे प्रेरित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह एक लंबा पीरियड है और कोई भी इस तरह कठिन समय में टूट सकता है.’

ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2: इस आलीशान महल में Yash को मिलेगी हसीना, होगा धमाकेदार डांस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें