नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साथ में क्लासिक फिल्म ‘वीर जारा’ में काम किया था. फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन कभी लोगों को दोनों स्टार्स के रिश्ते के बारे में ज्यादा बातें नहीं पता चलीं. अब मनोज बाजपेयी ने अपने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख और अपनी दोस्ती के कई किस्से सुनाए हैं, जो कि ‘वीर जारा’ से भी पहले की है.
मनोज-शाहरुख की है पुरानी दोस्ती
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों एक ही सिगरेट और बीडी से कश लगाते थे. साथ ही अपनी जवानी के किस्से सुनाते हुए बताया कि दिल्ली में पहली बार शाहुरुख (Shah Rukh Khan) उन्हें डिस्को लेकर गए थे. उस समय दोनों बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे.
शाहरुख ने मनोज को दिखाया था डिस्को का नजारा
Bollywood Bubble से बात करते हुए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है उन दिनों में यही एक ऐसे शख्स थे जो मारुती वैन से आते थे, जो कि लाल रंग की थी. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार मुझे दिल्ली के ताज होटल के डिस्को में ले गए. उस समय हम दोनों युवा थे. किशोरावस्था पार ही हुई थी और हमारी मुलाकात हुई. वो कुछ दिनों के लिए बैरी जॉन थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे.’
एक ही सिगरेट से लगाते थे कश
इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ‘चार्मर’ कहा. साथ ही बताया कि वे लड़कियों के बीच शुरुआती दिनों से ही पॉपुलर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा, ‘हम सिगरेट, बीड साथ में पिया करते थे. और भी कई चीजें जो हम अफोर्ड कर पाते थे साथ में करते थे. वो हमेशा से ही चार्मर थे. हमेशा लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर रहे. शब्दों के साथ खेलना उन्हें हमेशा से आता था.’
जल्द ही रिलीज होगी नई सीरीज
बता दें, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जल्द ही ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों ही उसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. अपनी इसी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान मनोज बाजपेयी ने पुराने किस्सों का दौरा छेड़ा और अपने पिटारे से ये अनसुनी कहानियां बताईं. वैसे ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन हिट रहा था और फैंस ने इसे काफी पसंद भी किया था. अब इसका दूसरा सीजन 4 जून 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना की इन अदाओं पर मर मिटेंगे फैंस, Video में दिखा अनदेखा अंदाज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें