नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद जरूर ले रखा है. उनकी बड़ी बेटी का नाम है रेने सेन (Renee Sen), जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेने (Renee Sen Social Media) ने हाल ही में एक सेशन रखा था, जिसमें लोग उनसे उनके बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल पूछने लगे.
रेने का Ask Me Anything सेशन
हाल ही में रेने (Renee Sen Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ (Ask Me Anything) सेशन शुरू किया. रेने के लिए सवालों की बाढ़ आ गई. इसमें से कुछ सवालों के जवाब देते हुए रिने (Renee Sen Boyfriend) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताया है.
बॉयफ्रेंड के बारे में बताया
रेने सेन (Renee Sen Fans) से एक फैन ने पूछा कि क्या उनका ब्वॉयफ्रेंड है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘फोकस काम है.’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने रेने सेन से पूछा, ‘एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताओ.’ इस पर उन्होंने अपने जवाब में लिखा, ‘इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.’
फ्यूचर बॉयफ्रेंड के बार में भी पूछा सवाल
वहीं तीसरे फैन ने रेने सेन (Renee Sen future Boyfriend) से उनके फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछा है. रेने सेन (Renee Sen Answers) ने अपने फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड के बारे में कहा, ‘काश मैं इसका जवाब दे पाती.’ तो ये सेशन ऐसे ही कुछ देर चलता रहा और रेने लोगों के सवालों के जवाब देती रहीं.
शॉर्ट फिल्म में कर चुकी हैं डेब्यू
बता दें, रेने सेन (Renee Sen Short Film) ने शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना ने किया था. इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. तो वहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Web Series) ने सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया वेब सीरीज ‘आर्या’ से, जो कि साल 2020 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. सीरीज में सुष्मिता (Sushmita Sen) के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़ें- आठ साल बड़ी Farah Khan के प्यार में पागल हो गए थे Shirish Kunder, यूं किया था प्रपोज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें