News in Brief

नई दिल्ली: इन दिनों टीवी के सितारे कानूनी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. पहले ‘तारक मेहता…’ एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने जातिगत बयान देकर विवाद का सामना किया. इसके कुछ ही दिन बाद टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) एक जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा दी. इस बयान के कारण युविका एक मुश्किल में भी फंस गई हैं. उनके खिलाफ हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है. वह इस मामले में माफी मांग चुकी हैं, वहीं अब उनके पति भी लोगों से इस मामले पर माफी मांग रहे हैं.

प्रिंस ने बताया कैसे हुई ये गलती

पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की टिप्पणी के बाद अब उनके पति और एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी. इंस्टाग्राम पर प्रिंस का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि यह गलती कैसे हो गई. प्रिंस की मानें तो उन्हें और युविका को उस विवादित शब्द का अर्थ पता ही नहीं था, अगर उन्हें पता होता तो वह वीडियो से उसे हटा देते. 

बताया दोनों की है गलती

इस वीडियो की बात करें तो इसमें माफी मांगते हुए कहा है कि अगर युविका की गलती है तो मैं भी वहां था, मैं भी जिम्मेदार हूं. इस वीडियो में प्रिंस ने कहा, ‘आप सभी को हैलो, ये वीडियो उन लोगों से माफी मांगने के लिए है जिन लोगों को उस शब्द से हर्ट हुआ है. जो शब्द कर युवी में बोला. मैं आपको सच बोलना चाहूंगा कि ये कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया गया था. हमको इसका मतलब पता भी नहीं था. क्योंकि मैं भी वहां पर था, अगर युवी की गलती है तो उतनी गलती मेरी भी है. हम दोनों को उसका मतलब पता नहीं था तो हम दोनों आपकी माफी के हकदार हैं तो हम आपसे माफी मांगते हैं अगर किसी को भी हर्ट किया हो.’ 

हेटर्स पर निकाला गुस्सा

प्रिंस यहीं शांत नहीं हुए बल्कि उन्होंने इस वीडियो में हेटर्स के लिए भी काफी तीखे शब्दों में जवाब दिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम वो लोग हैं जो कास्ट पर विश्वास नहीं करते हैं. मैं हेटर्स को के बात कहना चाहूंगा, जिनको एक मौका चाहिए होता है कि कुछ ऐसा इनके मुंह से निकले ताकि वो ट्रोल कर पाएं. आप अपने घरवालों को भी इस जगह प्लीज रखकर सोचा करें.’

क्या है पूरा मामला

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने हाल ही में एक वीडियो ब्लॉग बनाया था, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब सोशल मीडिया यूजर्स का एक्ट्रेस पर गुस्सा फूटा है. लोग युविका को खूब ट्रोल करने लगे. युविका के खिलाफ ट्विटर पर अरेस्ट युविका चौधरी (#ArrestYuvikaChoudhary) ट्रेंड करने लगा.

मांगी थी माफी

युविका (Yuvika Chaudhary) ने ट्वीट में लिखा, ‘हेलो दोस्तों, मैंने अपने आखिरी वीडियो लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, मुझे उसका सही मतलब नहीं पता था. मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था. मैं किसी को परेशान करने वाला काम नहीं कर सकती. मैं हर एक शख्स से माफी मांगती हूं. मुझे आशा है कि आप सब मेरी बात को समझेंगे. सभी को प्यार.’ 

पहले भी सामने आया ऐसा ही मामला

बता दें, इससे पहले मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी इसी तरह के विवाद में फंसी थीं. मामला बढ़ने पर उन्होंने भी माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ. मुनमुन ने भा कहा था कि भाषा सही से न आने की वजह से उन्हें शब्द का अर्थ नहीं पता था.

ये भी पढ़ें: गब्बर की बेटी के आगे फेल बड़ी-बड़ी हसीनाएं, नशीली आंखों से करती हैं घायल!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें