नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेसेस में शुमार कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) आए दिन अपने बयानों से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक ऐसा राज खोला है जिसे सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. जहां हमारे समाज में मातृत्व को सबसे बड़ा सुख माना गया है, वहीं कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) ने यह बताया है कि वह मां बनने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
एक छोटी सी नई शुरुआत
इस मामले में हाल ही में कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए खुद के बारे में कई राज खोले हैं. कल्कि ने कहा, ‘मैं इसे अपनी जिंदगी में किसी यादगार पल की तरह नहीं देखती बल्कि यह एक छोटी सी नई शुरुआत है. बल्कि मैंने अपने आसपास बहुत कम लोग ऐसे देखे हैं जो प्रेग्नेंसी और मां बनने के दौरान की कठिनाइयों के बारे में बात करते हैं. हमने यह सिर्फ सुना हुआ है कि यह बहुत सुखद अनुभव होता है. मैं मानती हूं कि ऐसा है लेकिन एक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक परिवर्तन भी देखने पड़ते हैं. लेकिन लोग सोचते हैं कि अगर आप मां होने के बारे में कुछ कड़वे अनुभवों पर बात करेंगे तो यह आपको आपके बच्चे से दूर कर सकता है.’
शरीर से इसलिए होने लगी थी चिढ़
इस मसले पर बात करते हुए कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) ने यह भी बताया कि उन्हें अपने ही शरीर से चिढ़ होने लगी थी. यही वजह है कि उन्होंने इस विषय पर किताब लिखने का विचार किया है. वह कहती हैं, ‘इसकी शुरुआत तब हुई जब उल्टियां होने की वजह से मेरी बुरी हालत थी. अचानक से जैसे मैंने अपनी सारी एनर्जी कहीं खो सी दी थी. सच कहूं तो मुझे अपने शरीर से चिढ़ सी हो रही थी क्योंकि यह हमेशा काफी थका देने वाला था. मैं अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही थी.’
डिप्रेशन का भी हुआ अनुभव
कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) अपने डिप्रेशन को स्वीकर करते हुए कहती हैं, ‘मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन (बच्चे के जन्म के बाद का डिप्रेशन) से गुजर रही थी. क्योंकि यह बहुत थकावट वाला काम था, सोचिए अगर कोई व्यक्ति हर दो घंटे में जग जाए, हर रात और पूरे दिन जागता रहे तो उसे डिप्रेशन हो जाता है. नींद की कमी एक गहन प्रताणना का ही स्वरूप है. लेकिन लोग इस बारे में बात नहीं करते कि यह कितना मुश्किल है.’
बीते साल बनीं थीं मां
आपको याद दिला दें कि अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि ने बीते साल 7 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया था. यह बेटी उनके ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग की है.
इसे भी पढ़ें: Mira Rajput ने शेयर की Shahid Kapoor के जूतों की फोटो, पूछा- क्या सभी मर्द ऐसे ही होते हैं?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें