Anupama: टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अनुपमा के छोटे बेटे समर (Paras Kalnawat) को मेकर्स ने रातों-रात बाहर निकाल दिया है. इस फैसले से जहां फैंस का दिल टूट गया है तो वहीं शो के कुछ कलाकार भी नाराज हैं. वहीं अब पारस कलनावत ने शो से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पारस ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद ये मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ेगा. अपने बयान में पारस ने शो की कहानी और अपने किरदार को लेकर मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई है. जिसकी वजह से अब पारस का बयान वायरल हो रहा है.
किरदार की नहीं हो रही थी ग्रोथ
पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने शो से बाहर निकाले जाने पर पिंकविला से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पारस कलनावत ने कहा- ‘जो भी हुआ उससे मैं बिल्कुल परेशान नहीं हूं. मैंने दूसरे चैनल का शो करने का फैसला किया तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. इस सीरियल में मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी. मैं एक कलाकार और डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. इसी वजह से ‘झलक दिखलाजा सीजन 10′ में हिस्सा लेने का फैसला किया. स्टार प्लस कलर्स को अपना कॉम्पिटिटर मानता है. इसी वजह से उन्होंने मुझे टर्मिनेट कर दिया.’
मैं सिर्फ बैकग्राउंड में खड़ा रहता था
इसके साथ ही समर यानी कि पारस कलनावत ने कहा कि ‘मैं राजन शाही की इज्जत करता हूं कि उन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया. लेकिन बहुत वक्त बीत गया और शो में मेरे लिए कुछ करने को है भी नहीं. मैं एक ऐसे शो का हिस्सा था जहां पर 18 पेज के सीन होते थे लेकिन मैं ब्रैकग्राउंड में सिर्फ खड़ा रहता था मेरे पास बोलने को कोई डायलॉग्स ही नहीं होते थे.’
नहीं मिला जवाब, तब ज्वॉइन किया दूसरा शो
पारस ने कहा कि ‘मैंने अपने रोल के बारे में मेकर्स से पहले बात की थी. लेकिन काफी इंतजार करने के बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने इस शो को साइन करने का फैसला किया. अगर मेकर्स अपने शो के बारे में सोच सकते हैं तो मैं भी अपने बारे में सोच सकता हूं. ये शो मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता था.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर