नई दिल्ली: मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) फिटनेस फ्रीक हैं और सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को भी फिट रहने के लिए इंस्पायर करते रहते हैं. मिलिंद (Milind Soman) अब फिल्म और टीवी जगत में पहले जितना एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन कई बार वह अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिाय पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मिलिंद ने अपने एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मिलिंद ने शेयर की पुरानी तस्वीर
साल 1991 की इस तस्वीर में मिलिंद सोमन (Milind Soman) कश्मीरी ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रहे है. यंग और मस्कुलर मिलिंद इस तस्वीर में काफी मस्कुलर दिख रहे हैं और वह काफी इंटेंस लुक दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने कैप्शन में लिखा, ‘साल 1991 से. थोड़ा सा बहुत खूबसूरत पुराना कश्मीरी कपड़ा, एक जोड़ी स्पान्डेक्स शॉर्ट्स, दिल्ली की कड़ी धूप और मैं.’
बालों के सिवा कुछ नहीं बदला
मिलिंद (Milind Soman) की इस पोस्ट पर उन्हें खूब तारीफें मिली हैं. कुछ ही देर में इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है और कॉमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘क्या मॉडलिंग के बाद मॉडल उन कपड़ों को अपने पास रख सकते हैं जिनमें वह पोज देते हैं.’ एक यूजर ने तारीफ में लिखा, ‘कुछ नहीं बदला है सिवाए आपके बालों के रंग के.’
ऐसा था अंकिता का रिएक्शन
कॉमेंट बॉक्स में मिलिंद सोमन (Milind Soman) की पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अंकिता ने कॉमेंट बॉक्स में विंक और किस वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा, ‘Yummnn’. मालूम हो कि अंकिता की उम्र और मिलिंद सोमन की उम्र में तकरीबन आधे का फर्क है. दोनों शादी के पहले सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे.
ये भी पढ़ें
No Phone Day मनाकर ट्रोल हो गए Milind Soman, फैन बोले- वीडियो कैसे शूट किया सर?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें